Holi Special 2024 ऐसी घटना जो बॉलीवुड के सुपरस्टारों के साथ हुआ जिन्हें वह कभी भी नहीं भूल सकते और किसी भी होली के पर्व में वह नहीं भूलते तो क्या है पूरा मामला।
Table of Contents
Holi Special 2024 With Holika Dahan :-
Holi Week स्टार्ट हो चुका है बच्चे बलून वाला Holi खेलना शुरू भी कर चुके हैं कामकाजी लोग भी अपने होली सेलिब्रेट करने लगे हैं और दोस्तों आपको यह बता दें कि युटुब क्रिएटर भी जमकर इस होली के त्यौहार में रेल बना रहे हैं और वही बॉलीवुड से कुछ नई खबरें भी आपको सुना दे रहे हैं इस होली के त्यौहार में दोस्तों मैं आपको उन बॉलीवुड स्टारों से मिलने जा रहे हैं जिनके साथ होली के दिन कुछ ऐसी घटनाएं घटी जिसकी वजह से रंगों का त्योहार उनके इनके लिए मनहूस साबित हो गया था हालांकि किसी के लिए यह त्यौहार काफी लकी भी रहा और उसके बाद से ही इन स्टर्स ने होली सेलिब्रेट करना बंद कर दिया और किसी ने खेलना शुरू कर दिया ।
Holi Special 2024 With जुही परमार :-
तो चलिए फिर शुरुआत करते जूही परमार से जी हां फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस जई परमार का नाम भी इस लिस्ट में आता है आपको जानकर हैरानी होगी कि होली के दिन एक्ट्रेस के साथ इतना बड़ा हादसा हो गया था कि उन्हें हॉस्पिटल में जाना पड़ गया था दरअसल इसको लेकर एक्ट्रेस ने खुद शेयर किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि एक बार मैं अपनी फ्रेंड आशिका गरोदिया के घर होली पार्टी में गई थी तभी 10:30 बजे पता नहीं मेरे साथ क्या हुआ अचानक मेरी सांसें अटक गई कुछ पल के लिए तो मुझे ऐसा लगा था कि अब बस मैं मरने वाली हूं लेकिन फिर कुछ ही देर बाद मैं नॉर्मल हो गई लेकिन इसके बाद मैंने डॉक्टर से कंसर्न भी किया था ।
Holi Special 2024 With Amitabh Bachchan :-
नंबर टू Amitabh Bachchan लिस्ट में अमिताभ बच्चन का नाम भी शामिल है जी हां अमिताभ के लिए सालों पहले ले हुई एक होली पार्टी वरदान साबित रही जी हां यह होली पार्टी राज कपूर ने अपने घर में रखी थी जिसमें बिग बी भी शामिल हुए थे लेकिन वो दौर अमिताभ के लिए थोड़ा बुरा था क्योंकि उनकी एक के बाद एक फिल्में बैक टू बैक फ्लॉप हो रही थी ऐसे में जब अमिताभ बच्चन शो मैन राज कपूर की होली पार्टी में पहुंचे तो उन्होंने बिग बी को सलाह दी थी कि वोह इस पार्टी में आए लोगों को अपना टैलेंट दिखाएं इससे अच्छा मौका कोई और नहीं होगा अमिताभ ने राज कपूर की यह बात मान ली और पार्टी में रंग जमाने के लिए रंग बर से भीगे चुनर वाली गाना गाया यह गाना लोगों को इतना पसंद आया कि इसके बाद यश चोपड़ा ने ना सिर्फ अमिताभ को फिल्म सिलसिला में कास्ट किया बल्कि उनका यह गाना भी इस फिल्म में इस्तेमाल किया गया था जो कि रिलीज के बाद सुपर डुपर हिट रहा ।
Holi Special 2024 With Bhagyashree :-
Bhagyashree सलमान खान की हीरोइन Bhagyashree का नाम भी इस लिस्ट में आता है दरअसल एक्ट्रेस एक बार बच्चन परिवार की होली में शामिल हुई थी जहां उनके साथ अभिषेक बच्चन ने कुछ ऐसा कर दिया था जिससे वह बुरी तरह से डर गई थी इसका खुलासा खुद भाग्यश्री ने एक रियलिटी show स्मार्ट जोड़ी में किया था उन्होंने बताया था कि उन्हें होली खेलना कतई पसंद नहीं आता है लेकिन एक बार वह अमिताभ बच्चन की होली पार्टी में गई थी जैसे ही उन्होंने पार्टी में एंट्री ली तो अभिषेक बच्चन और सैफ अली खान दौड़ते हुए उनके पास आए और एक्ट्रेस को रंगों के पानी वाले पूल में फेंक दिया था इसकी वजह से एक्ट्रेस काफी घबरा गई थी जिसके बाद से वह होली पार्टी भी अटेंड नहीं करती हैं ।
Holi Special 2024 :-
तो दोस्तों आप बताएं कि इस Holi में आप क्या-क्या करने वाले हैं और क्या नहीं करने वाले हमें कमेंट करके जरूर बताएं और हमें यह भी बताएं कि आप इस Holi में कहां घूमने जाएंगे तो दोस्तों यही थी होली त्यौहार की ऐसी घटनाएं जो की सुपरस्टार को यादगार रहेगी अगर आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा हो तो कमेंट करके जरूर बताएं और आपको होली की ढेर सारी शुभकामनाएं धन्यवाद जय हिंद जय भारत।
[…] वाली है अक्षय के लुक्स और उनका एक्शन फिल्म में तगड़ा होने वाला है तो वहीं […]